Discussion in VKM

Discussion in VKM: वी के एम में धर्म एवं कला के अंतरसंवाद पर हुई परिचर्चा

Discussion in VKM: प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में हुए परिचर्चा की मुख्य अतिथि थी डॉ अर्चना शर्मा

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 सितंबर:
Discussion in VKM: एंटीक्वीटी समूह, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय द्वारा ‘धर्म एवं कला का अन्तर्संवाद : भारतीय सन्दर्भ में ‘ विषयक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, डॉ अर्चना शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, ने धर्म के शाब्दिक, तात्विक और सांकेतिक अर्थों को व्याख्यायित किया। भारतीय सन्दर्भ में उन्होंने धर्म और कला के बीच के संबंधों पर भी विशद प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:- Golden Jubilee Service Week concludes: वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती सेवा सप्ताह का सफलता पूर्वक हुआ समापन

प्रारंभ में प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और एंटीक्वीटी क्लब को इतने प्रासंगिक विषय के चयन के लिए साधुवाद दिया। क्लब की अध्यक्ष कु. साक्षी ने विषय की स्थापना की और एंटीक्वीटी क्लब के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। कु. ईशा ने मंच संचालन किया और साहिमा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर मीनू पाठक, प्रोफेसर पूनम पांडे, डॉ सुप्रिया सिंह, डॉ मंजू कुमारी राय , डॉ पूनम वर्मा, डॉ मालविका, डॉ प्रीति, डॉ प्रियंका सहित विभाग के डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ आरती कुमारी, डॉ आरती चौधरी, डॉ आराधना, डॉ श्रेया और डॉ रवि उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें