jammu yatri injured varanasi

Couple injured in terrorist attack: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल दम्पति से मिले जिलाधिकारी

Couple injured in terrorist attack: कालभैरव मुहल्ले के अतुल औरआ नेहा मिश्रा का कुशल क्षेम पूछा और हर संभव मदद का दिया भरोसा

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 जून:
Couple injured in terrorist attack: जिलाधिकारी एस राजलिंगम कालभैरव मुहल्ले के निवासी पति-पत्नी अतुल मिश्रा एवं नेहा मिश्रा का कुशल क्षेम जानने उनके आवास पर पहुंचे. विदित है कि गत दिनों जम्मू-कश्मीर में दर्शनार्थियों की बस पर आतंकवादियो द्वारा हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें काल भैरव, वाराणसी के पति पत्नी बाल-बाल बच गये। पति अतुल मिश्रा को सर और बांये कंधे पर गहरी चोटें आयी हैं और पत्नी सकुशल हैं।

यह भी पढ़ें:- Release of the book Public Relations and Hindi: राज्यपाल ने किया डॉ. अशोक कुमार सिंह की पुस्तक ‘जनसंपर्क और हिन्दी’ का विमोचन

जिलाधिकारी ने घायल अतुल मिश्रा से हाल-चाल पूछा और उनके पिता को आश्वस्त किया कि शासन/प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर से बात करके बेहतर से बेहतर नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सर की चोट का इलाज,सीटी स्कैन कराना हो या कंधे की चोट का इलाज हो विशेषज्ञ डाक्टरों की देख-रेख में इलाज कराया जायेगा।

इससे पूर्व एडीएम सिटी द्वारा घायलों के घर वालों से सम्पर्क कर उनको जिला प्रशासन की ओर से इलाज के लिए आश्वस्त किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें