Constitution Day in VDA: वी डी ए मे संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
Constitution Day in VDA: “प्राधिकरण परिसर स्थित पन्ना लाल पार्क में उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण”
- संविधान एक दस्तावेज मात्र नहीं, बल्कि देश के लोकतान्त्रिक व्यवस्था की है आधारशीला… उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 नवम्बर: Constitution Day in VDA: संविधान दिवस के अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, श्री पूर्ण बोरा ने किया. प्रारम्भ मे प्राधिकरण परिसर स्थित पन्ना लाल पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
अवसर पर वक्ताओं ने संविधान के मूल तत्वों, नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये.
उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करते रहें।
यह भी पढ़ें:- Constitution Day at VCW: वी सी डब्लू मे संविधान दिवस पर हुआ विविध आयोजन
अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दूबे, अभिषेक सिंह, पियूष श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.


