Congress Meet Varansi DRM: वाराणसी मे यात्री समस्याओं पर डी आर एम से मिले कांग्रेसी

Congress Meet Varansi DRM: प्लेटफार्म टिकट के दाम कम करने और एमएसटी सुविधा फिर से शुरू करने की भी मांग की गई

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 अगस्त: Congress Meet Varansi DRM: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल यात्री समस्याओं के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम रामाश्रय पांडेय से मिला। कांग्रेस के नेताओं ने वाराणसी और आसपास की जनता की परेशानियों को लेकर 4 सूत्रीय मांगपत्र डी आर ऍम को उनके कार्यालय मे सौपा।

Congress Meet Varansi DRM: छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश चंद्र शर्मा एवं भगवान सिंह की अगुवाई में डीआरएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने बताया कि वाराणसी और बनारस जंक्शन के भ्रम में लोगों की ट्रेनें छूट रही हैं। इसलिए बनारस स्टेशन का नाम बदलने का प्रचार-प्रसार हो।

क्या आपने यह पढ़ा.. Players Honored: खेल दिवस के मौके पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बताते चले कि अभी हाल ही मे मंडुआडीह स्टेशन का नंबर बदल कर बनारस किया गया है। दूसरी मांग स्पेशल ट्रेनों की जगह नियमित ट्रेनें चलाने की थी ताकि स्पेशल के नाम पर लिए जा रहे किराए में कटौती हो। प्लेटफार्म टिकट के दाम कम करने और एमएसटी सुविधा फिर से शुरू करने की भी मांग की गई। डीआरएम ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें