CM Vijay Rupani: वड़ोदरा की जनसभा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जबान लड़बड़ाई, पाँव लड़खड़ा गया, अचानक ही गिर पड़े

CM Vijay Rupani: वड़ोदरा की जनसभा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जबान लड़खड़ा गई, पांव लड़बड़ा गया, अचानक ही गिर पड़े
वड़ोदरा, 14 फरवरी। वड़ोदरा में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) की जबान अचानक लड़बड़ाने लगी, पाँव लड़खड़ाने लगे उनकी इस हालात के मद्देनजर सुरक्षा गार्डों ने गिरने से पहले ही उन्हें अपनी बाहों में लेकर सुरक्षित लेटा दिया। कुछ देर आराम करने के बाद स्वस्थ होते ही उन्हें वड़ोदरा हवाई अड्डे से अहमदाबाद लाया जा रहा है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनका रक्त चाप अचानक कम हो जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। हालांकि वड़ोदरा से रवाना होने के बाद अहमदाबाद आने पर उनके स्थाई इलाज या अन्य बाबतों पर विचार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि राज्य में 6 महानगरों और स्थानीय निकायों, जिला तहसील पंचायतों के चुनाव 21 फरवरी से है। इसके मद्देनजर जहाँ भाजपा की टीम चुनाव प्रचार में लगी है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ( CM Vijay Rupani ) भी रात-दिन चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। चुनाव अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, वड़ोदरा, सूरत, भावनगर में आगामी 21 फरवरी को आयोजित किये जायेंगे।
यह भी पढ़े…..Rahul Gandhi: भाजपा सरकार चाहे जितनी भी ताकत लगा लें हम सीएए लागू नहीं होने देंगेः राहुल गांधी