CM Grid Scheme: वाराणसी में सी0एम0 ग्रिड योजना का महापौर ने भूमि पूजन कर किया कार्यों का शुभारम्भ
CM Grid Scheme: प्रथम चरण में चमकेंगी बनारस की छः सड़कें, सड़क निर्माण में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का होगा उपयोग

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अक्टूबर: CM Grid Scheme: नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टस्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (सी0एम0 ग्रिड योजना) का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया।नगर निगम द्वारा इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में कुल 6 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनकी कुल लागत रु- 4784.53 लाख की है, जिनमें तिलक जी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ, कुल 610 मीटर, जिनकी कुल लागत रु0 1226 लाख है, गोलघर चौराहा से एल0टी0 कालेज, कुल 241 मीटर, कुल लागत रु0 433.53 लाख, घंटी मिल से सिगरा थाना, 250 मीटर, लागत रु0 548 लाख, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद, 1100 मीटी, कुल लागत रु0 1315 लाख, सुन्दरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हास्पिटल, 470 मीटर, कुल लागत रु0 654 लाख तथा रविदास गेट से ट्रामा सेन्टर, कुल 545 मीटर, लागत रु0 698 लाख की है।
इस योजना के अन्तर्गत बनने वाले सड़कों में भूमिगत केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत डाला जायेगा, भूमिगत नाली का निर्माण किया जायेगा, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सड़कों के उपरी सर्फेश अन्तराष्ट्रीय स्तर का होगा, सड़कों के किनारे वृक्षारोपण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इन सुविधाओं को प्रदान करने के बाद सड़कों पर बार-बार रोड कटिंग नही करना होगा। सड़कों पर कार्य प्रारम्भ होने के बाद 18 माह के भीतर में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण में सबसे महत्पवूर्ण यह है कि सड़कों को बनाते समय 7 प्रतिशत प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेन्द्र राय ने सरकार की नीतियों एवं कार्यकलापों पर प्रकाश डाला गया, तथा कहा गया कि सरकार नागरिकों के हितों के लिये निरन्तर काम कर रही है।महापौर के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र की सरकार बनी है। इस सरकार में वाराणसी जनपद में कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं, सभी जन प्रतिनिधि एवं पार्षदगणों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

बिना किसी भेदभाव के नगर के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, इस हेतु नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं. महापौर के द्वारा कहा गया कि द्वितीय चरण में कुछ और सड़कों का प्लान तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है, शीघ्र ही उसकी भी स्वीकृति प्राप्त होगी।
सी0एम0 ग्रिड के कार्यो हेतु कार्यदायी संस्था मे0 अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्सन कम्पनी का चयन किया गया है। भूमि पूजन के इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेन्द्र राय, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम पटेल, मा0 पार्षद श्यामआसरे मौर्य, सिन्धु सोनकर विनित सिंह, रविन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:- Cleanliness Campaign: राजकोट रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
नगर निगम से मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियन्ता कुरील, आर0के0 सिंह, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव सहित वाराणसी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, मंच का संचालन पूर्व उपसभापति एवं वरिष्ठ मा0 पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया ने किया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें