clean varanasi

Cleanliness drive in Kashi: काशी मे विशेष स्वच्छता अभियान शुरू

Cleanliness drive in Kashi: मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को गति देने हेतु लगाया झाड़ू

  • मंडलायुक्त ने शिवपुर स्थित नारायणपुर तो जिलाधिकारी ने दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
  • स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय नागरिकों तथा आमजनों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 सितम्बर:
Cleanliness drive in Kashi: स्वच्छ काशी सुंदर काशी को चरितार्थ करने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हो गया. काशी नगरी को स्वच्छता रैंक मे सर्वोच्च स्थान पर लाने हेतु, प्रशासन ने कमर कस लिया है. जन जन मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु, मंडलायुक्त एस राजलिंगम व ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने खुद हाथों मे झाड़ू उठा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के दो आला अधिकारियों के द्वारा, सबेरे सबेरे झाड़ू लगाते देख, आम जनता और तीर्थ यात्री गण भी ठिठक गये, और सड़क पर गिरे कचरे को उठा कर, डस्ट बिन मे डाला. दोनों अधिकारियों द्वारा प्रात: नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया तथा साफ-सफाई व डोर टू डोर कूड़ा अभियान की जानकारी भी ली.

यह भी पढ़ें:- A unique initiative by VDA: काशी को संवारने और सजाने मे वी डी ए की अनोखी पहल

मंडलायुक्त द्वारा नारायणपुर शिवपुर सेंट्रल जेल मार्ग स्थित श्याम नगर कॉलोनी के खाली प्लेटो एवं कॉलोनी के मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गयी। मंडलायुक्त द्वारा उक्त क्रम में वहीं पास में स्थित मलिन बस्ती के गलियों में भी विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई करते हुए वहां के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

OB banner

उन्होंने मलिन बस्ती के निवासियों के घरों में जाकर उनसे वार्ता करते हुए उनसे नगर निगम के प्रतिदिन साफ-सफाई तथा उनके गली मोहल्ले से डोर टू डोर सीटी बजाकर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है या नहीं इसके बारे में पूछा तो स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी स्वच्छता अभियान को गति देते हुए झाड़ू लगाया।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर साफ़-सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, इसके अलावा उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाया। उन्होंने नगर निगम को लगातार आस पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की टीम मौके पर मौजूद रही।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें