Citizen App: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार मे प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
सिटीज़ेन एप (Citizen App) और कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के प्रभावी संचालन हेतु विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण
- वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल हुए सभी अनुभागों के सदस्य

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जून: Citizen App: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण सभागार में “Citizen App” एवं “Complaint Management System Portal (CMS)” के प्रभावी संचालन हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र में प्राधिकरण के सभी अनुभागों के सदस्य उपस्थित रहे l
प्रशिक्षण का उद्देश्य नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करना था। विशेषज्ञों द्वारा एप एवं पोर्टल के विभिन्न फीचर्स जैसे शिकायत पंजीकरण, ट्रैकिंग, फॉरवर्डिंग, निस्तारण प्रक्रिया एवं डैशबोर्ड मॉनिटरिंग के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर पूरे वाराणसी जिले में सिंदूर के पौधे लगाए जाएंगे
इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राधिकरण के कर्मचारियों को तकनीकी दक्षता प्राप्त हुई, जिससे वे भविष्य में “Citizen App” एवं CMS पोर्टल के माध्यम से नागरिक सेवाओं का अधिक प्रभावी ढंग से निष्पादन कर सकेंगे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें