Career counselling in VCW: वी सी डब्लू मे कैरियर कॉउंसेलिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न
Career counselling in VCW: वेदंता इंटर नेशनल कंपनी के सहयोग से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव मे 35 विद्यार्थियों ने की शिरकत
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अप्रैल: Career counselling in VCW: वसंता कॉलेज फॉर वुमेन राजघाट फोर्ट में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में वेदांता इंटरनेशनल कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. सौरभ सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की . वेदांता इंटरनेशनल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने छात्राओं को व्यवसाय से संबंधित, परियोजनाओं से संबोधित छात्राओं को कुछ जरूरी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- Farewell ceremony of girl students: वसंता कॉलेज फॉर वुमेंन मे विदाई समारोह स्नेह सौगात का शानदार आयोजन संपन्न
इस चयन प्रक्रिया में 35 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के परियोजना प्रबंधक उमेश सिंह और गुंजा उपाध्याय ने साक्षात्कार लेकर छात्राओं का चयन किया. चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय की 15 छात्राओं का प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया गया.
अवसर पर कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के डा. किरन तिवारी, डॉ. राशीका जैन, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. अरविंद, डॉ. आकांशा, डॉ . योगेन्द्र, डॉ. विशाल एवं डॉ. अनामिका उपस्थित रहे।
