Campaign Against Land Mafia in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान तेज
- पुराने लम्बित वादों को प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाय- जिलाधिकारी
Campaign Against Land Mafia in Varanasi: नगर निगम, कृषि, सिंचाई तथा राजस्व विभाग विशेष रूप से युद्ध स्तर पर अभियान चलायें और भूमि कब्जा मुक्त करायें- जिलाधिकारी
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 अक्टूबर: Campaign Against Land Mafia in Varanasi: जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में एंटी भू माफिया की बैठक रायफल क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीनों एवं सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों एवं भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जमीनों को कब्जा मुक्त करवाएं।
आपने कहा कि, जिन विभागों की भूमियों पर माफिआओं का कब्जा है, विभागीय अधिकारी पूरी सक्रियता से कार्यवाही कराते हुए अगले 10 दिन के अंदर कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित हो. विशेषकर नगर निगम, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग।
उन्होंने कहा कि राजस्व वादों, भूमि विवादों के मामलों को अभियान चलाकर शीघ्रता से निस्तारित कराएं, पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाय। तहसील में लंबित प्रकरणों पर अविलंब सुनवाई करते हुए मामलों को निस्तारित काराया जाय। संबंधित अधिकारीगण प्रतिदिन सुनवाई कर मामलों को निस्तारित कराएं।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रोटोकॉल, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त/राजस्व, समस्त एसडीएम, एसीएम, अपर नगर आयुक्त सभी तहसीलदार तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
क्या आपने यह पढ़ा… Varanasi DM Became Strict: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जिलाधिकारी हुए सख्त
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें