Rail employees dharna

रेल कर्मियों के अधिकारों और रेल बचाओ देश_बचाओ के लिए संघर्ष का आह्वान

पटना, बिहार

Rail employees dharna

रेल कर्मियों के अधिकारों और रेल बचाओ देश_बचाओ के लिए संघर्ष का आह्वान

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 24 दिसंबर: 25 से 26 दिसंबर तक चले ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 25वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में रेलकर्मचारियों के हितों, अधिकारों और रेलवे को निजी हाथों में बिकने से बचाने के आह्वान के साथ सम्पन्न हुई।

Railways banner

बैठक में धनबाद और हाजीपुर जोन के सभी शाखा सचिव ने अपने अपने विचार और प्रस्ताव रखे और विस्तृत चर्चा की। समाधान के रास्ते पर चिंतन किया गया। रेल आवासों की जर्जर हालत और बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ट्रैकमैन को पदोन्नति और बंचिंग का लाभ में हो रहे विलंब की बाधाओं को दूर करने, रक्षक यंत्र मुहैया कराने, गार्ड के बाक्स हटाने के आदेश को रद्द करने, तकनीकी कर्मचारियों को देर से हो रहे पदोन्नति के बदले समयबद्ध पदोन्नति करने, दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच जाकर उनसे मिलने और उनकी समस्याओं का समाधान के प्रयास करने, टीए, ओटी और रात्रि भत्ते को सीमित कर कटौती करने के प्रचलन को रोकने, संरक्षा श्रेणी के कर्मियों को बैटरी भत्ता और संरक्षा-जूते की आपूर्ति करने, एआईआरएफ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को जोरदार तरीके से आयोजित करने, यूनियन की शाखाओं और केंद्र की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने, सदस्यता संख्या को बढ़ाते हुए शाखाओं को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से संगठित प्रयास-कार्य करने के लिए सामुहिक प्रतिबद्धता दिखाई।

loading…

इस अवसर पर लेखा जोखा विवरण केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने रखा। बैठक की अध्यक्षता डीके पांडेय, संचालन महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने तथा आयोजन सहयोग अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने किया।

बैठक में धनबाद मंडल से वीडी सिंह, पीके मिश्रा, ओमप्रकाश, नेताजी सुभाष, केके सिंह, बीके झा, अर्पण वर्मा, इन्द्र मोहन सिंह, सुनील कुमार सिंह, चन्दन कुमार ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।

उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खावस ने दी।

यह भी पढ़ें…..