Buses running from Jalore closed for two years: जालोर से तहसील मुख्यालय के बीच चलने वाली बसें दो साल से बंद, ग्रामीण परेशान
Buses running from Jalore closed for two years: जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण कोरोना के कारण दो साल पहले बंद हुई बसें आज तक नहीं हो पाई शुरू
रिपोर्ट: जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालोर, 31 मार्च: Buses running from Jalore closed for two years: पुरे देश में जब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी बस और रेल गाड़ी की सुविधा सहित कई सेवाएं बंद होकर के अब दो साल बाद हर जगह सामान्य हो चुकी है लेकिन जालोर जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह जिले के कई गांवों में अभी तक बस सुविधा चालु हुई है। जिसमें जालोर जिला मुख्यालय से भीनमाल तहसील मुख्यालय के करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को अपने निजी वाहनों, टेम्पो , टेक्सी या हर गांव गांव अदल बदल कर जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय के बीच पहुंचे तो आने जाने का करीब दौ सो रुपए भी कम पड़ जाते है ।
जानकारी के अनुसार जालोर जिला मुख्यालय से भीनमाल तहसील मुख्यालय के लिए देश में कोरोना वायरस फैलने के समय से पहले इस मार्ग पर दो साल पहले एक दर्जन अन्सारी ट्रावेल्स की निजी बसें सुबह से शाम तक चलती थी लेकिन कोरोना के लगाम के बाद क्षैत्र में दो साल बीत चुका लेकिन एक भी बस अब नहीं चल रही है। आपको ज्ञात रहे कि यहां पर पुर्व में यहां सरकारी रोडवेज परिवहन निगम की रोडवेज बस सुविधा भी चालू हुई लेकिन निजी बस मालिकों व अन्य कारणों से बंद करवा दिया (Buses running from Jalore closed for two years) और अब किसी भी महिला या पुरुष या विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय जालोर से भीनमाल के बीच से मुख्यालय पर पहुंचना हो तो सैकड़ों रुपए खर्च कर निजी टैक्सी या टेम्पो में पहुंचा जा सकता है

जहां जालोर से भीनमाल के बीच नरता ,पादरा , खेड़ा , बोरटा , भीमपुरा स्टेशन, भीमपुरा गांव, मोदरान गांव, रानीवाड़ा काबा, मडगांव, सरत, बाकरारोड, बैरठ , बाकरा गांव, डकातरा,रेवत, भागली सिंधलान से जालोर जिला मुख्यालय जाने के लिए एक भी सीधी बस सुविधा नहीं हैं ।
वहीं आपको ज्ञात रहे कि जालोर व भीनमाल के बीच मोदरान में जालोर जिले का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री आशापुरी महोदरी माताजी का भव्य तीर्थ धाम है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों पहुंच रहे ।
क्या आपने यह पढ़ा…Door to Door Vehicle Checking Campaign: रामसीन पुलिस ने चलाया डोर टू डोर वाहन जांच अभियान
और आगे नवरात्रि महोत्सव में और दर्शनार्थियों को आना जाना होगा । इस मार्ग पर कोई भी बस सुविधा नहीं होने की वजह से अन्य निजी टैक्सियों व टेम्पो वालो द्वारा एकल भाडे से और मुंह मांगे भाडे में ले जाया जाता है जबकि इस क्षैत्र में निजी या सरकारी बस सुविधा जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय के बीच जिला प्रशासन नहीं चला रहा है।
इनका क्या कहना है
हमने कई बार अनशन व भुख हड़ताल कर रोडवेज बस सुविधा की मांग कर श्री आशापुरी माताजी मोदरान से जालोर – भीनमाल तक चलाने के लिए मांग किया लेकिन जिला कलेक्टर व जिला रोडवेज प्रबंधक ने आश्वासन देकर आज बस सेवा शुरू नहीं किया है।
पीरसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष,
राजस्थान पिछड़ा क्षैत्र विकास संघर्ष समिति जालोर
पुर्व में जालोर जिला रोडवेज प्रबंधक ने दो बस चालु करने व समय सारणी भी जारी किया था लेकिन आज तक केवल कागजों में रोडवेज बस चालु हुई थी लेकिन धरातल पर आज दिन तक रोडवेज बस नियमित नहीं चल पाई।
कैलाश राजपुरोहित
समाजसेवी गौ रक्षक मोदरान
हम जल्दी आपके क्षैत्र को देखकर जब भी रोडवेज बस उपलब्ध होगा तब शुरू करवा देंगे लेकिन जालोर से भीनमाल जाने वाली कुछ रोडवेज बसों को ईस मार्ग पर होकर चलाने के लिए पहले इस रुट को देख कर कार्यवाही करेंगे
प्रवेश बोराणा, मुख्य प्रबंधक
जिला रोडवेज परिवहन निगम जालोर
जालोर से भीनमाल वाया मोदरान कोरोना की वजह से बसें नही चल रही है और अब तो सभी सामान्य है बसें चालु होनी चाहिए कल हम बात कर के जल्द से जल्द ईस मार्ग पर बस सुविधा चालु करवा देंगे।
ओमप्रकाश चौधरी, प्रबंधक
परिवहन विभाग भीनमाल, जालोर।
जगमालसिंह राजपूरोहित