bhu

BHU Student: बी एच यू स्थित प्रबंध शास्त्र संस्थान के लिए स्थापित होगा एक और स्वर्ण पदक

BHU Student: पुरा छात्र अमरजीत सिंह भांबरा ने मेघावी छात्र को स्वर्ण पदक हेतु विश्वविद्यालय को दिया प्रतिदान

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 दिसंबर:
BHU Student: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा प्रबंध शास्त्र संस्थान के मेधावी विद्यार्थी के लिए एक और स्वर्ण पदक की स्थापना की जाएगी। संस्थान के पुरा छात्र अमरजीत सिंह भाम्बरा ने इस उद्देश्य के लिए विश्वविद्यालय को योगदान दिया है। उन्होंने सोमवार को कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की और दानराशि का चेक सौंपा। कुलपति जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विकास के लिए पुरा विद्यार्थियों की भावना और स्नेह की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:- BHU Convocation: बी एच यू का 104 वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को

अमरजीत सिंह भाम्बरा ने 1979 में संस्थान से प्रबंधन (एमबीएम) की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी माता जी गुरचैन कौर के सम्मान में स्वर्ण पदक स्थापित करने हेतु दान दिया है। कुलपति जी के साथ मुलाकात के दौरान, भाम्बरा ने बीएचयू में बिताए अपने समय तथा अपने जीवन और करियर को आकार देने में विश्वविद्यालय की भूमिका को याद किया। बैठक के दौरान प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी और संकाय प्रमुख प्रो. एस. के. दुबे भी उपस्थित थे।

Buyer ads

यह दानराशि बीएचयू के मजबूत पुरा छात्र नेटवर्क और संस्थान के लिए योगदान देने की संस्कृति को बढ़ावा देने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उक्त योगदान विश्वविद्यालय की प्रतिदान पहल के तहत किया गया है जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, आवश्यकता आधारित वित्तीय सहायता, शिक्षण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, प्रभावशाली अनुसंधान को प्रोत्साहित करना, तथा सीखने के अवसरों का विस्तार करना है। विश्वविद्यालय ने प्रतिदान योजना के तहत प्राप्त दानराशि से कई नई छात्रवृत्तियाँ शुरू की हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें