Varanasi development authority 2

Beautification ponds will be done in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा तालाबों का सौंदर्यीकरण

  • उक्त परियोजना में खर्च होंगे लगभग 32 करोड़ रुपये

Beautification ponds will be done in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण एनएमसीजी के सहयोग से करेगा 05 तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 जूनः Beautification ponds will be done in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में तालाबों के दिन बहुरने वाले हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में ऐतिहासिक महत्व के 05 कुंडों/तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना का प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट एनएमसीजी (नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा) को अनुमति एवं वित्त पोषण हेतु प्रेषित की गयी हैं, इन 05 कुंडों/तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना में कुल लगभग रु.32.00 करोड़ की लागत आयेगी। 05 कुंड़ों/तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना के अंतर्गत निम्न कुंडों का चयन किया गया हैं…

IMG 20220629 WA0076
  1. चंचा ताल, शिवपुर प्रारंभिक अनुमानित लागत रु. 10.03 करोड़
  2. नरोखर तालाब, सारनाथ प्रारंभिक अनुमानित लागत रु. 13.04 करोड़
  3. प्रेमचंद सरोवर, लमही, सारनाथ प्रारंभिक अनुमानित लागत रु. 3.42 करोड़
  4. कबीर प्राकट्य स्थल तालाब (द्वितीय चरण) प्रारंभिक अनुमानित लागत रु. 4.12 करोड़
  5. रीवा तालाब (द्वितीय चरण) प्रारंभिक अनुमानित लागत रु. 0.80 करोड़

क्या आपने यह पढ़ा…. Four AIMIM MLAs Join RJD: असदुद्दीन औवेसी की पार्टी में हुई बड़ी टूट, चार विधायक आरजेडी में जुड़े

परियोजना कार्यों में मुख्यतः तालाबों/कुंडों के सौंदर्यीकरण कार्य में संचित जल की गुणवत्ता सुधारने, तालाबों में सालिड वेस्ट को रोकने हेतु बाउंड्री वाल तथा फेंसिंग कार्य व अन्य कार्य सम्मिलित किए गए हैं। इस संबंध में वी डी ए उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने बताया कि एनएमसीजी से परियोजना की आवश्यक स्वीकृतियाँ एवं वित्त पोषण मिलते ही परियोजना कार्यों को तेजी से मूर्त रूप दिया जाएगा।

Hindi banner 02