Bank Officials Talks With Vendors: सारनाथ में विश्व बैंक के अधिकारियों ने वेंडर्स के साथ की वार्ता
Bank Officials Talks With Vendors: वाराणसी विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, विश्व बैंक सहायतीत प्रो पुअर परियोजना का निरीक्षण किया अधिकारियों ने
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः Bank Officials Talks With Vendors: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा विश्व बैंक साहयतीत प्रो-पूरा परियोजना में चल रहे कार्यों का, विश्व बैंक अधिकारियो के साथ टूरिस्ट बंगलो सारनाथ में वेंडरो के साथ वार्ता की गयी। इस अवसर पर वीडीए, पर्यटन विभाग के साथ विश्व बैंक के अधिकारी गण उपस्थित थे।
क्या आपने यह पढ़ा… Assistant Manager Of Coal India: बीएचयू भूभौतिकी के शोध छात्र अमृतांश बने कोल इंडिया में सहायक प्रबंधक
आयोजित कार्यक्रम में उनके समस्याओं का समाधान किया गया एवं सारनाथ स्थित सुल्तानपुर एवं सिंहपुर ग्राम में विभिन्न समूह जैसे -सखी स्वयं सहायता समूह, चंदा स्वयं सहायता समूह, भगवान बुद्ध स्वयं सहायता समूह, दुर्गा स्वयं सहायता समूह, माँ स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, की महिलाये उपस्थित थी।
इन समूह में हस्तशिल्प शिल्पीयो, एवं कलाकारों यथा सिल्क एवं जरी बुनकर, बीड शिल्पी, मिट्टी के शिल्पकार, काष्ठ कला शिल्पकार इत्यादि से विचार विमर्श किया गया। महिलाओ ने परियोजना से हो रहे विभिन्न प्रकार के लाभो को साझा किया।
बेसिक्स लिमिटेड की टीम लीडर चंद्रा कार्की द्वारा जानकारी दी गयी कि सुल्तानपुर ग्राम मे कुल 120 महिलाओ को बी0एच0यू0 की सहायता से मिट्टी के बर्तन, दिया व खोजवा ग्राम मे 40 महिलाओं को रुद्राक्ष, वुडेन क्राफ्ट से सम्बंधित तथा 319 वेंडरो को व्यावहारिक परिवर्तन, डिजिटल व इनकम इंहासमेंट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया है।
विश्व बैंक की तरफ से सुल्तानपुर में क्रशर मशीन एवं सिंहपुर में बीड्स ड्रिलिंग मशीन व शिलाई मशीन भेट स्वरुप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेफानिआ अबारकेली (टीम टास्क लीडर वर्ल्ड बैंक), सोनहवा पीटर (एनवायरनमेंट एक्सपर्ट वर्ल्ड बैंक), संजय सक्सेना (टीम मैनेजर फ्रॉम वर्ल्ड बैंक), ओ0 पी0 श्रीवास्तव (एस पी सी यू) एल0 बी0 दुबे (टी0एस0यू0), अवर अभियंता शिवाजी मिश्रा, अमन साहू (वी0डी0ए0) आदि लोग उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें