Baba Kashi Vishwanath: बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन होगा सुगम, शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति
Baba Kashi Vishwanath: काशी का ह्रदय स्थल “गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग” एवं “कल्चरल अपलिफ्टमेंट थ्रू आईटी सलूशन” परियोजनाओं का योगी जी ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 6 जुलाई: Baba Kashi Vishwanath: उत्तरप्रदेश के कर्मठ एवं ऐतिहासिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क्रियाशीलता से जहाँ अधिकारियो की नींद उड गयी है, वहीं विकास योजनाओं को तीब्र पंख लग रहे हैं। वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत “गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग” एवं “कल्चरल अपलिफ्टमेंट थ्रू आईटी सलूशन” परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण करके शीघ्र उद्घाटन के निर्देश जारी किये।
गोदौलिया चौराहा काशी का ह्रदय स्थल है। वर्षों से यह इलाका सर्वाधिक भीड़भाड़ और जाम वाला क्षेत्र रहा हैं। सात वर्ष पूर्व तक इस चौराहे को पार करना आसान नहीं होता था। क्योंकि प्रतिदिन काशी धाम आने वाले हर व्यक्ति को यहाँ से गुजरना ही होता था। इसी रास्ते से दशाश्वमेध गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, साड़ी मार्केट, चौक आदि भीड़ वाले बाजारों मे लाखो लोग अपनी धार्मिक, व्यावसायिक और आध्यात्मिक जरूरतों को पूर्ण किया करते हैं। इसी गोदौलिया चौराहे पर स्थित शहर का सबसे बड़ा और नाको दम करने वाला, सड़ते और बजबजाते कूड़ा घर से लाखो लोगो को रोज रूबरू होना और जाम मे घंटों फसें रहना, कितना कष्ट कारी होता था। आज इसका अंदाज़ लगाना भी मुश्किल है।
1984-85 मे मैंने जब से पत्रकारिता जीवन मे प्रवेश किया, उस वक्त से ही गोदौलिया और काशी की गंगा घाट की दुश्वारियों पर कई फोटो फीचर, लेख, खबर , जाम के झाम मे फसी काशी आदि के माध्यम से शासन प्रशासन को झकझोरता रहा हूं। हर बरसात मे गोदौलिया चौराहे को पार करने मे मेरी वेस्पा स्कूटर डूब जाती थी। यह सिलसिला 80 के दशक मे शुरू हुआ और अभी भी जारी हैं।
फर्क यह पड़ा कि अब गाड़ी डूबती नहीं हैं क्योंकि एक तो मोदी योगी सरकार की विशेष नजर पड़ने के कारण गोदौलिया का जबरदस्त सुंदरी करण हो रहा हैं और दूसरी ओर वेस्पा कि जगह बाइक ने ले ली। कितना भी बारिश हो दो घंटे के बाद पानी निकल जाता हैं। अब न तो गाड़ी डूबती हैं और नहीं सड़ते बजबजाते कूड़े घर का सामना करना पडता है।
गोदौलिया चौराहे का बरसात के दिनों मे कितना बुरा हाल होता रहा हैं उसका एक वाक्य आज 30 वर्षों के बाद भी मेरे मन मे अंकित हैं। यहाँ की सड़को की दशा इतनी ख़राब थी कि आये दिन बड़े बड़े गड्ढों मे गाड़ियां फसती रहती थी। इस चैराहे पर हुए गढ्ढों मे तीन बार ट्रक फसी थी। 15 दिन लगे थे उसे निकलने मे रोज अखबारों मे उससे सम्बंधित खबरे हम लोग सुर्खीयां बनाते थे। एक वो दिन था, एक आज का दिन हैं। उसी गोदौलिया चौराहे का रंग बदल गया हैं। कूड़े घर और तांगा स्टैंड वाली जगह पर ही विशाल बहुमंजिली पार्किंग बनने से सुखद अनुभूति होती हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसी पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में मंडलायुक्त /अध्यक्ष वाराणसी स्मार्ट सिटी दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, वाराणसी स्मार्ट सिटी गौरांग राठी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा 21.17 करोड़ की लागत से गोदौलिया चौराहे पर 375 दोपहिया वाहनों की क्षमता की मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया गया है। यह पार्किंग जी+4 लेवल की है एवं सुरक्षा एवं तेज निर्माण के आशय से स्टील स्ट्रक्चर द्वारा बनाया गया है। इस पार्किंग कांप्लेक्स में 30 दुकाने, पेयजल, प्रसाधन आदि की भी सुविधा है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा “कल्चरल अपलिफ्टमेंट थ्रू ऑडियो विजुअल आईटी सलूशन” परियोजना का भी क्रियान्वन किया जा रहा है जिसके तहत काशीवासियों एवं पर्यटकों को काशी विश्वनाथ मंदिर (Baba Kashi Vishwanath) एवं गंगा आरती के महात्म को दर्शाने हेतु मंदिर अनुष्ठानों एवं गंगा आरती का लाइव प्रसारण शहर के छह स्थानों पर एलईडी स्क्रीन द्वारा कराया जाएगा। यह छह स्थान मुख्यतः राजघाट, अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध घाट, कैंट स्टेशन एवं गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग है।
क्या आपनेे यह पढ़ा.. Vadodara: वड़ोदरा में एसओजी के पीआई की पत्नी एक महीने से लापता