Awareness program on Independence Day

Awareness program on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम

Awareness program on Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है आज़ादी – विधायक डॉ. सुनील पटेल

  • केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अगस्त:
Awareness program on Independence Day: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का एक लंबा और गौरवपूर्ण इतिहास है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आज़ादी मिली है। उन्होंने कहा कि आज का भारत युवा भारत है और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प में युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, तभी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बन सकेगा।

डॉ. पटेल केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कालेज, वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

OB banner

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आत्मचिंतन का अवसर है। हमें महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों के अनुरूप समतामूलक समाज के निर्माण तथा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए।

सीबीसी के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छेदी लाल पटेल, सुशील कुमार पटेल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मीरा देवी, नागेंद्र पटेल, त्रिपुरारी, राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- India 79th Independence Day: भविष्य का भारत: स्वायत्त और स्वावलंबी !

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें चालीस प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विरहा गायिका रीना साहनी एंड पार्टी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावविभोर कर दिया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें