Asi River: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में असि नदी के पुरुनोद्धार की कवायद हुई तेज
Asi River: जिलाधिकारी ने अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया
- Asi River: कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन, नगवा, रविदास पार्क के साथ ही नदी के प्रवाह पर किए गए समस्त अतिक्रमण को अविलंब हटवाया जाय

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 जून: Asi River: प्रधानमंत्री के संसदीय की पौराणिक नदी असि के पुरुनोद्धार की कवायद तेज हो गयी है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को विकास भवन में एक आवश्यक बैठक की गई।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन,नगवा, रविदास पार्क के साथ ही नदी के प्रवाह पर किए गए समस्त अतिक्रमण को अविलंब हटवाया जाय।
यह भी पढ़ें:- Girls primary education in Gujarat: गुजरात में प्राथमिक शिक्षा में छात्राओं की स्कूल ड्रॉपआउट दर 1.31 फीसदी
उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को अस्सी नदी फ्लड प्लेन जोन का निर्धारण अविलंब कराने के निर्देश दिए ताकि उसकी सीमा में आने वाले अतिक्रमण का सर्वे कर आगे आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्सी नदी के पुनरुद्धार हेतु एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सुनीता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें