145th jagannath rath yatra: गुजरात में दो साल बाद निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जानें ताजा अपडेट्स…
145th jagannath rath yatra: भक्त ‘जय रणछोड़ माखनचोर’ की ध्वनि के साथ रथयात्रा का आनंद ले रहे
गांधीनगर, 01 जुलाईः 145th jagannath rath yatra: गुजरात में दो साल के बाद आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्रजी और उनकी बहन सुभद्रा को नमन किया। फिलहाल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धीरे-धीरे रास्ते पर आगे बढ़ रही है। सरसपुर, जमालपुर, खड़िया, कालूपुर, ढलनी पोल और निगम क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। आइए जानें रथयात्रा से जुड़ी हर अपडेट के बारे में…
जानकारी के अनुसार रथ जमालपुर गेट से आगे बढ़ रहा है। जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी निगम के दाणापीठ कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान महंत दिलीपदासजी का अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार, डिप्टी मेयर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, दंडक सहित नेताओं ने स्वागत किया।विभिन्न समितियों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, नगरसेवकों का भी स्वागत किया गया।
क्या आपने यह पढा…. Kangana ranaut targets uddhav thackeray: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा…
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व अन्य श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। एक के बाद एक सड़क को बंद किया जा रहा है। ट्रक ढाल की पोल से गुजर चुके हैं। अब अखाड़ा ढाल की पोल पर पहुंच गया है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है। रथयात्रा के मार्ग पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्त ‘जय रणछोड़ माखनचोर’ की ध्वनि के साथ रथयात्रा का आनंद ले रहे हैं। भक्त भी भगवान का इंतजार कर रहे हैं। भजन मंडलियां भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। रथयात्रा के मार्ग पर राम मंदिर का अवलोकन भी प्रस्तुत किया गया। भजन सभाएं वैश्य सभा पहुंच चुकी हैं।
रथयात्रा का इंद्रदेव ने भी किया स्वागत
भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा का इंद्रदेव ने भी स्वागत किया। दरअसल रथयात्रा पर अमी की वर्षा हुई। इस दौरान भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिली।