13th Convocation of IIT Gandhinagar

13th Convocation of IIT Gandhinagar: IIT गांधीनगर के 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 29 जून

google news hindi

गांधीनगर, 28 जून: 13th Convocation of IIT Gandhinagar: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (IITGN) जून 29, 2024 को Mahatma Mandir Convention & Exhibition Centre में अपने 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है | अंतराष्ट्रीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया सेवा के लिए प्रसिद्ध विप्रो लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष, रिशद प्रेमजी इस समारोह के  मुख्य अतिथि होंगे |

इस गरिमामय अवसर पर कुल 530 विद्यार्थियों को उनके स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी | Ron Mehta और M R Patel को प्रतिष्ठित “Institute Fellow Award” से सम्मानित किया जाएगा । ।|

 इस वर्ष उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का विवरण निम्नलिखित है

  • BSc in Engineering: 1
  • BTech: 217
  • BTech-MTech Dual Degree: 1
  • Diploma: 1
  • Dual Major BTech: 7
  • MA: 26
  • MSc: 112
  • MTech: 76
  • PGDIIT: 11
  • PhD: 78

असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले 40 और 17 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को क्रमश: स्वर्ण एवं रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा |

दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व यानि की आज एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ सभी स्नातकों को उनके स्नातक प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए । दीक्षांत समारोह के दौरान केवल मुख्य पुरस्कारों का वितरण होगा |

किसी कारणवश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थ गणमान्य जनों के लिए इस समारोह का सीधा प्रसारण IITGN के यूट्यूब चैनल @IITGNOfficial पर भी किया जाएगा |

Rishad Premji, वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया सेवा के लिए प्रसिद्ध कम्पनी Wipro Limited के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) हैं |  यह कम्पनी छह महाद्वीपों में विस्तृत है जिसमें लगभग 245,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और जिसकी कुल आय लगभग $11.3 billion है | सन 2007 में Wipro में कार्यग्रहण के बाद, Rishad ने कम्पनी में कई महत्वपूर्ण भूमिकायें निभाईं है जिसमें Wipro Banking and Financial Services बिज़नेस के General Manager, Investor Relations के Head एवं Chief Strategy Officer शामिल हैं। सन 2019 में, उन्हें कम्पनी के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) के रूप में नियुक्त किया गया है ।

Chief Strategy Officer के रूप में, Rishad ने Wipro Ventures की संकल्पना में प्रभावशाली भूमिका निभाईं है | $250 million के निधि से, Wipro Ventures उन start-ups में निवेश करता है जो आगामी प्रौद्योगिकी और समाधान के विकास की दिशा मं कार्यरत हो | निवेशकों और सरकार के साथ संबंधों के प्रबंधन में भी उनकी भूमिका अतुलनीय रही है |

वर्तमान में वे Wipro की संगठनात्मक संस्कृति के महत्व एवं इसकी विचारधारा में समाहित मूल्यों पर बल देते हुए कम्पनी के नेतृत्व टीम को युक्तिपूर्ण दिशानिर्देश और अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं जो कंपनी के सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है | इनके अलावा वे, Wipro Enterprises Limited, Wipro- GE और Azim Premji Foundation के बोर्ड में भी सेवारत हैं जो भारत में सार्वजनिक स्कूल शिक्षा में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करती है |

Wipro में नियुक्ति से पहले, उन्होंने लंदन के Bain & Company में और US के GE Capital में कार्य किया है । वे Harvard Business School एवं Wesleyan यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं जहाँ से उन्होंने क्रमश: MBA और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें