WR train cancel: यात्री कृप्या ध्यान दें, उत्तर मध्य रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द

WR train cancel: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ रेल गाड़ियाँ प्रभावित होंगी

मुंबई, 11 दिसंबरः WR train cancel: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ ट्रेनें झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा- कानपुर सेंट्रल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलायी जायेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा….. PM inaugurates saryu canal national project: प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया

निरस्त ट्रेनों का विवरण:

  1. 17 दिसंबर, 2021 की 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन
  2. 20 दिसंबर, 2021 की 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन
  3. 21 दिसंबर, 2021 की 20414 इंदौर-वाराणसी जं महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  4. 22 दिसंबर, 2021 की 20413 वाराणसी जं-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ट्रेनों का डायवर्जन वाया झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल

  1. 15 दिसंबर, 2021 की 12943 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस
  2. 17 दिसंबर, 2021 की 12944 कानपुर सेंट्रल – वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस
  3. 16 दिसंबर,2021 की 22468 गांधीनगर केपिटल -वाराणसी जं एक्सप्रेस
  4. 12 व 19 दिसम्बर, 2021 की 19306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस.
Whatsapp Join Banner Eng