WR train: अहमदाबाद से गुजरने वाली 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार
अहमदाबाद, 21 मई: WR train: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से गुजरने वाली 02 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं की एक-एक ट्रिप विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
1. संख्या 09429 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल अहमदाबाद से एक ट्रिप दिनांक 24 मई 2021 सोमवार को तथा ट्रेन संख्या 09430 मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद स्पेशल मुजफ्फरपुर से (WR train) एक ट्रिप दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार को विस्तारित की गई है।
2. संख्या 09501 ओखा – गुवाहाटी स्पेशल ओखा से एक ट्रिप (WR train) दिनांक 28 मई 2021 शुक्रवार को तथा ट्रेन संख्या 09502 गुवाहाटी – ओखा स्पेशल गुवाहाटी से एक ट्रिप दिनांक 31 मई 2021 सोमवार को विस्तारित की गई है।
यात्रीगण ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
ट्रेन संख्या 09429 व 09501 की बुकिंग 22 मई 2021 से सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़े…..26 migrant laborers: मुख्यमंत्री की पहल – नेपाल से लौटेंगे 26 प्रवासी मजदूर,नेपाल सरकार ने दी स्वीकृति

