RPF Dog Squad

WR RPF surveillance: पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने अप्रैल 2023 में अनधिकृत रेल टिकट दलालों पर की कड़ी कार्रवाई

WR RPF surveillance: एक पखवाड़े में पकड़े गए अवैध टिकट दलाली के 46 मामले, 26 लाख रुपये से अधिक के टिकट जब्त

मुंबई, 20 अप्रैलः WR RPF surveillance: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अत्यधिक अवैध कमीशन वसूलने वाले अनधिकृत टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और छापे मारे जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) द्वारा सभी छह मंडलों में दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमित रूप से विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इनके परिणामस्वरूप अप्रैल, 2023 में 1088 ई-टिकटों की अवैध दलाली के 46 मामलों के साथ-साथ लगभग 26.70 लाख रुपये के यात्रा-सह-आरक्षण टिकटों को जब्त किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे की आरपीएफ ने दलालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने के लिए आरपीएफ अपराध शाखा, साइबर सेल और मंडलों के डिटेक्टिव विंग के समर्पित कर्मचारियों की विशेष टीमों का गठन किया है।

यह देखा गया कि दलाल कई फर्जी पहचान पत्रों का उपयोग कर टिकट बुक कर रहे थे, जिनमें कुछ अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट भी शामिल थे, जो टिकट जारी करने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते थे और यात्रियों से अतिरिक्त पैसे वसूलते थे। वर्ष 2022 में पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने अवैध दलाली के 769 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 629 मामलों में 32.63 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट जब्त किए।

ठाकुर ने बताया कि अप्रैल 2023 के मात्र 15 दिनों में पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने विशेष अभियानों के माध्यम से अवैध दलाली के 46 मामलों का पता लगाया और 49 व्यक्तियों को पकड़ा। 1 से 15 अप्रैल, 2023 तक पकड़े गए मामलों में लगभग 26.70 लाख रुपये के ई-टिकटों सहित 1088 यात्रा टिकट जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ठाकुर ने आगे बताया कि दलालों की गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए इस तरह के नियमित अभियान के अलावा, पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने अवैध दलालों के माध्यम से टिकट खरीदने पर अंकुश लगाने के लिए जनता को जागरूक करने की दृष्टि से कई जागरूकता अभियान भी चलाए हैं। इन अभियानों का उद्देश्य रेल अधिनियम की धारा 143 के कानूनी प्रावधानों और दलालों से टिकट/ई-टिकट खरीदने के परिणामों के बारे में यात्रियों को सचेत/शिक्षित करना भी था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Timings Changed news: 24 अप्रैल से इन ट्रेनों के परिचालन समय में होगा बदलाव, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें