WR Jumbo Block: पश्चिम रेलवे अंधेरी एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक संचालित करेगा

WR Jumbo Block: पश्चिम रेलवे द्वारा 18 जून को अंधेरी एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्‍बो ब्लॉक

मुंबई, 16 जूनः WR Jumbo Block: रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली और ऊपरी उपस्करों के अनुरक्षण हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार (18 जून) को अंधेरी एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान सभी अप और डाउन धीमी लाइन सेवाएं अंधेरी एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच फास्ट लाइनों पर परिचालित की जाएंगी।

इसलिए प्लेटफॉर्म की अनुपलब्‍धता के कारण ये ट्रेनें राम मंदिर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी और कुछ बोरीवली ट्रेनों को गोरेगांव तक चलाया जाएगा। इस ब्‍लॉक की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Blood donation camp in BHU: बीएचयू में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह संपन्न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें