World Mental Health Day: राजकोट मंडल रेलवे अस्पताल में मनाया गया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025”
राजकोट, 10 अक्टूबर: World Mental Health Day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल रेलवे अस्पताल में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस – 2025” मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गिरिराज कुमार मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को हरे रंग का रिबन लगाकर किया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
इस अवसर पर डॉ. राजकुमार द्वारा “तनाव प्रबंधन” विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें तनाव की शीघ्र पहचान, उसके प्रभावी प्रबंधन के उपाय तथा स्वस्थ मानसिक जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम — “सेवाओं तक पहुंच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” — पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों को संकट एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच के महत्व से अवगत कराया गया। वीडियो प्रस्तुति एवं संवादात्मक चर्चा के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक एवं प्रेरणादायक बनाया गया।
इस आयोजन में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, रेलवे कर्मचारियों एवं अन्य लाभार्थियों सहित कुल 93 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
