VDR Cleanliness Campaign: वडोदरा मंडल पर ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
VDR Cleanliness Campaign: अभियान की शुरुआत वडोदरा मंडल रेल प्रबंधक राजू भडके ने सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिला कर की।
वड़ोदरा, 01 अगस्त: VDR Cleanliness Campaign: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के उपलक्ष्य में दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक एक विशेष ‘स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस पखवाड़े के दौरान, मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों में स्वच्छता जागरूकता और विशेष सफाई अभियान चलाए जाएंगे। अभियान की शुरुआत वडोदरा मंडल रेल प्रबंधक राजू भडके ने सभी रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाकर की।
यह भी पढ़ें:- Okha-Bandra Special Train: ओखा-बांद्रा के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन
भडके ने रेलकर्मियों से हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया, ताकि पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद मिल सके।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मंडल क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करना है, जिसमें विशेष रूप से रेलवे पटरियों और उनके आस-पास के क्षेत्रों से कचरा हटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।