Trains Stoppage Launch

Trains Stoppage Launch: अलियावाडा, जामवणथली और जालिया देवाणी स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टोपेज का शुभारंभ

Trains Stoppage Launch: सांसद पूनमबेन माडम ने हरी झंडी दिखाकर अलियावाडा, जामवणथली और जालिया देवाणी स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टोपेज का शुभारंभ किया

राजकोट, 17 सितंबरः Trains Stoppage Launch: सांसद पूनमबेन माडम ने राजकोट रेल मंडल के अलियावाडा, जामवणथली और जालिया देवाणी स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में तीन जोड़ी ट्रेनों के स्टोपेज का शुभारंभ किया है। इसमें ट्रेन नं 22946/22945 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल का अलियावाडा स्टेशन पर, ट्रेन नं 22960/59 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का जामवणथली स्टेशन पर और ट्रेन नं 09479/09480 राजकोट-ओखा स्पेशल ट्रेन को जालिया देवाणी स्टेशन पर स्टोपेज शामिल है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद पूनमबेन माडम ने कहा कि, इन तीनों स्टेशनों पर ट्रेनों को स्टोपेज देने की लंबे समय से लोगों की मांग थी जिसे आज पूरा किया गया है। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सांसद पूनमबेन माडम का रेल सुविधाएं बढ़ाने में उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री राघव पटेल, विधायक मेघजी भाई चावड़ा, जिला बीजेपी प्रमुख रमेशभाई मुंगरा, अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, रेलकर्मी, स्थानिक जनता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ratlam division trains calceled: रतलाम मंडल से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्री यह खबर पढ़कर घर से निकलें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें