Trains stoppage at sidhpur station: अब सिद्धपुर स्टेशन पर रूकेगी यह एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Trains stoppage at sidhpur station: जोधपुर-बेंगलुरु, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एवं अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों के सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

अहमदाबाद, 07 अक्टूबरः Trains stoppage at sidhpur station: सांसद-पाटन भरतसिंह डाभी एवं विधायक-पाटन किरीटकुमार सी.पटेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज (07 अक्टूबर को) रणुज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्रणाली (पीआरएस) का शुभारंभ किया गया।

साथ ही साथ सांसद भरतसिंह डाभी एवं विधायक-सिद्धपुर चंदनजी टी. ठाकोर द्वारा सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 16507/16508 जोधपुर-बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19031/19032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं 19223/19224 अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ किया गया है। तदनुसार, इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार रहेगा:-

  1. ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन का 8 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 11:43-11:45 बजे रहेगा।
  2. ट्रेन संख्या 16508 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 07:53-07:55 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 13:19-13:21 बजे रहेगा।
  4. ट्रेन संख्या 19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 12:13-12:15 बजे रहेगा।
  5. ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 12:55-12:57 बजे रहेगा।
  6. ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का 7 अक्टूबर से सिद्धपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 11:00-11:02 बजे रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train stoppage news: इन एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर प्रदान किया गया ठहराव, जानें विस्तार से…

Hindi banner 02