Trains affected news: आणंद-सदनापुरा सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए…

Trains affected news: 3 व 4 सितंबर को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा आणंद-सदनापुरा के बीच ट्रैफ़िक ब्लॉक

आणंद, 01 सितंबरः Trains affected news: पश्चिम रेलवे के आणंद-डाकोर रेलखंड के आणंद-सदनापुरा सेक्शन पर 03 व 04 सितंबर को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHRCL) द्वारा गिर्डर लॉन्चिंग हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। तदनुसार इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें निम्नानुसार प्रभावित रहेगी।

पूर्णत: निरस्त ट्रेनेंः

  • 03 व 04 सितंबर को आणंद से चलने वाली 69133 (09379) आणंद-डाकोर मेमू निरस्त रहेगी।
  • 03 व 04 सितंबर को डाकोर से चलने वाली 69134 (09380) डाकोर-आणंद मेमू निरस्त रहेगी।
  • 03 व 04 सितंबर को आणंद से चलने वाली 69189 (09349) आणंद-गोधरा मेमू निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनः

  • 03 व 04 सितंबर की 69146 (09312) गोधरा आणंद मेमू भालेज-आणंद के बीच निरस्त रहेगी।
  • 03 व 04 सितंबर की 69123 (09393) आणंद- गोधरा मेमू आणंद-भालेज स्टेशनों के बीच निरस्त रहेगी।

तदनुसार यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR honored winning players in CWG: कॉमनवेल्थ गेम्स में विजयी खिलाड़ियों का मध्य रेलवे ने किया सम्मान

Hindi banner 02