Trains affected news: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

Trains affected news: फिरोजपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

अहमदाबाद, 31 अगस्तः Trains affected news: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट टर्मिनल विकसित करने हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

  • 06 से 12 सितंबर तक ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन पठानकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी।
  • 11 सितंबर की ट्रेन संख्या 19107 भावनगर-उधमपुर एक्सप्रेस जालंधर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 11 सितंबर की ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

  • 07 से 13 सितंबर तक ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस पठानकोट स्टेशन से ओरिजनेट (प्रारम्भ) होगी।
  • 12 सितंबर की ट्रेन संख्या 19108 उधमपुर-भावनगर एक्सप्रेस जालंधर स्टेशन से ओरिजनेट होगी।
  • 13 सितंबर की ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस फिरोजपुर स्टेशन से ओरिजनेट होगी।

रेगुलेट ट्रेनें

  • 08 सितंबर की ट्रेन संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम एक्सप्रेस 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • 12 सितंबर की ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस दो घंटे रेगुलेट रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. ADI division train will run on changed route: अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02