Trains affected news: वासद-रनोली स्टेशनों पर इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Trains affected news: वासद और रनोली स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं 624 पर 08 अप्रैल (शनिवार) को मैंटेनेंस कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा

वड़ोदरा, 07 अप्रैलः Trains affected news: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-आणंद रेल खंड के वासद और रनोली स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं 624 पर 08 अप्रैल (शनिवार) को मैंटेनेंस कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी वहीं कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

निरस्त ट्रेन:

  • ट्रेन नं 19036/19035 अहमदाबाद-वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा एक्सप्रेस अहमदाबाद-वडोदरा के बीच रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 16507 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains cancelled news: अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस एवं पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेगी, जानें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें