Rajkot station

Train Timing Changed: राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, जानिए…

Train Timing Changed: 5 जुलाई की राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से ढाई घंटा देरी से चलेगी

राजकोट, 04 जुलाईः Train Timing Changed: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के कोसंबा-गोठनगाम स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट क्रमांक 150 अप डाउन लाइन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 05 जुलाई (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते राजकोट डिविजन से जाने वाली राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया जाएगा।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार 05 जुलाई को ट्रेन संख्या 22717 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से अपने निर्धारित समय सुबह 05.30 बजे की जगह 2 घंटा 30 मिनट देरी से यानि कि सुबह 08.00 बजे रवाना होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Balasore train accident investigation report: बालासोर ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, उठाया गया होता ये कदम तो…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें