Train schedule changed: इस तारीख की जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी

Train schedule changed: 7 मई की जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी

राजकोट, 06 मईः Train schedule changed: वडोदरा मंडल में अहमदाबाद खेड़ा रोड और कनीज स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं 699 पर मैंटेनेंस कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार 7 मई को ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, जामनगर स्टेशन से रवाना होकर अहमदाबाद स्टेशन तक जाएगी। इस तरह यह ट्रेन अहमदाबाद-वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Mehmedabad Kheda Road-Kaneez Station block: मेहमदाबाद खेड़ा रोड व कनीज स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें