train passenger

Train Route change: अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनों के मार्ग में हुआ है परिवर्तन; पढ़ें पूरी लिस्ट

Train Route change: जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन पर ब्लॉक के कारण अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 21 मई: Train Route change: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर गांधीनगर स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत गांधीनगर यार्ड किमी 235/22-30 पर एयर कॉन्कर्स गर्डर लॉन्चिंग हेतु 9 जून 2024 को ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके चलते अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. 8 जून 2024 को भुज से चलने वाली ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी तथा इस ट्रेन को रींगस, नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
  2. 8 जून 2024 को वाराणसी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी तथा इस ट्रेन को रींगस, नीम का थाना, नारनौल और फुलेरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
  3. 8 जून 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी तथा इस ट्रेन को रींगस, नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
  4. 9 जून 2024 को बरेली से चलने वाली ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी तथा इस ट्रेन को नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
    ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Vaishno Devi Express Reschedule: हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस की गयी रिशेड्यूल

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें