Train fair return: ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को वापस मिलते हैं पैसे, जानें रिफंड पाने की प्रक्रिया…

Train fair return: हमारे देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है जिसके लेट हो जाने पर यात्रियों को पैसा वापस किया जाता है, जानिए इसके बारे में…

नई दिल्ली, 09 जनवरीः Train fair return: कोहरे का कहर लगातार जारी है और ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटों की देरी से चल रही हैं. यही नहीं कोहरे के चलते तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी लेट हो जा रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते एक तरफ यात्री जहां ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर परेशान होते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन में सफर करने वालों को भी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है जिसके लेट हो जाने पर यात्रियों को पैसा वापस किया जाता है? आज हम आपको इसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानें…

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाने वाली तेजस एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को हवाई जहाज की तरह सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इस ट्रेन को देश की सर्वाधिक सुविधा युक्त ट्रेनों में शुमार किया जाता है। यही नहीं प्रीमियम क्लास की इस ट्रेन को अपने निर्धारित समय से खुलने और गंतव्य तक पहुंचने के लिए जाना जाता है। साथ ही आईआरसीटीसी की व्यवस्था है कि अगर यह ट्रेन किसी भी कारण से अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचती है तो एक निर्धारित धनराशि यात्रियों को रिफंड की जाती है।

आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक अगर तेजस एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचती है तो 100 रुपये प्रति यात्री रिफंड किया जाता है। वहीं, अगर ट्रेन दो घंटे से ज्यादा की देरी से लेट होती है तो प्रति यात्री 250 रुपये वापस किए जाते हैं।

रिफंड का यह है प्रोसेस?

अगर तेजस एक्सप्रेस किसी भी कारण से अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचती है तो इस ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल पर आईआरसीटीसी द्वारा एक मैसेज आता है। उस मैसेज में आईआरसीटीसी का एक लिंक होता है। उस लिंक को ओपन करने के बाद यात्री को अपनी यात्रा संबंधित जानकारी देनी होती है। इसके बाद अगर ट्रेन 1 घंटे लेट है तो सौ रुपये और 2 घंटे या 2 घंटे से ज्यादा लेट है तो ढाई सौ रुपये उस अकाउंट में रिफंड आ जाते हैं जिस अकाउंट से टिकट बुक किया गया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Apple company recruitment in india: मंदी के माहौल में इस कंपनी ने भारत में शुरू की कर्मचारियों की भर्ती, पढ़ें…

Hindi banner 02