Train Extra coach Added: वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच, जानिए पूरा विवरण…

  • अब इस ट्रेन में कुल 19 कोच रहेंगे जिसमें 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल और 2 लगेज वान कोच शामिल हैं

Train Extra coach Added: वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में वेरावल स्टेशन से 01 जुलाई तथा अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस में अहमदाबाद स्टेशन से 07 जुलाई से एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच लगाया जाएगा

राजकोट, 28 जूनः Train Extra coach Added: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से होकर जाने वाली वेरावल-अहमदाबाद तथा अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी तौर पर एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

राजकोट डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में वेरावल स्टेशन से 01 जुलाई तथा ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस में अहमदाबाद स्टेशन से 07 जुलाई से एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

अब इस ट्रेन में कुल 19 कोच रहेंगे जिसमें 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल और 2 लगेज वान कोच शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of jaggery and gram: गुड़ और चना खाकर करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे यह गजब के फायदे…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें