This express trains run on changed route: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानें पूरा विवरण…

This express trains run on changed route: टिटलागढ़-केसिंगा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, गांधीधाम-पुरी तथा अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 04 जुलाईः This express trains run on changed route: पूर्व तट रेलवे पर संबलपुर मंडल के टिटलागढ़-सिकीर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य तथा टिटलागढ़-केसिंगा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, गांधीधाम-पुरी तथा अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…. Rishabh pant batting record: ऋषभ पंत ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी को भी इस मामले में छोड़ा पीछे

  1. 08 और 15 जुलाई को ट्रेन संख्या 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-संबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ईब-संबलपुर होकर चलेगी।
  2. 06 और 13 जुलाई को ट्रेन संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-ईब होकर चलेगी।
  3. 08 और 15 जुलाई को ट्रेन संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-संबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ईब-संबलपुर होकर चलेगी।
  4. 11 और 18 जुलाई ट्रेन संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-ईब होकर चलेगी।
  5. 07, 11 और 14 जुलाई को ट्रेन संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-ईब होकर चलेगी।
  6. 07, 12 और 14  जुलाई को ट्रेन संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-संबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ईब-संबलपुर होकर चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02