Surendranagar railway station: सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ चार यात्री लिफ्ट की सुविधाओं का लोकार्पण
Surendranagar railway station: केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा द्वारा सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर चार यात्री लिफ्ट की सुविधाओं का लोकार्पण
राजकोट, 13 जनवरीः Surendranagar railway station: सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा द्वारा सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर नव निर्मित चार यात्री लिफ्ट की सुविधाओं का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा का स्वागत किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा प्लेटफॉर्म नं 1 पर एक लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नं 2/3 पर दो लिफ्ट और प्लेटफॉर्म नं 5 पर एक लिफ्ट सहित कुल 4 नव निर्मित लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। लिफ्ट की क्षमता एक बार में 20 व्यक्तियों की है। उपरोक्त चार लिफ्ट को बनाने की कुल लागत करीब 2.02 करोड़ रुपए है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा आयुष मंत्रालय के केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा ने कहा कि सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर इन 4 लिफ्ट की सुविधा से यात्रियों विशेषकर दिव्यांगजनों, बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार यात्रियों को प्लाटफार्म no. 1 से प्लेटफॉर्म नं 2, 3 और 5 पर आने-जाने में काफी आसानी होगी।
अपने उद्बोधन में डीआरएम जैन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।
इस समारोह में वढ़वाण से विधायक जगदीशभाई मकवाणा, सुरेन्द्रनगर-दूधरेज-वढवाण नगरपालिका के प्रमुख वीरेंद्रभाई आचार्य, राजकोट डिविजन के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियरअर्जुन श्रोफ, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) इंद्रजीत सिंह, मंडल इंजीनियर (पूर्व) पलाश पगरिया, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ रेल अधिकारी, आम जनता तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्या आपने यह पढ़ा…. The last film show: ऑस्कर लाइब्रेरी का हिस्सा बनेगी गुजराती फिल्म ‘लास्ट शो’ की स्क्रिप्ट