Stoppage restored at Nadiad station: अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का नडियाद स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल
Stoppage restored at Nadiad station: अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को दिनांक 5 अप्रैल 2022 से नडियाद स्टेशन पर रूकेगी
वडोदरा, 05 अप्रैल: Stoppage restored at Nadiad station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14701 (19708) श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को दिनांक 5 अप्रैल 2022 से नडियाद स्टेशन पर ठहराव को पुनः बहाल कर दिया गया है।
वडोदरा डिविजन के पीआरओ प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 5 अप्रैल 2022 से ट्रेन संख्या 14701 (19708) श्रीगंगानगर – बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस 22:48 बजे नडियाद पहुंचकर 22:50 बजे बांद्रा टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी। यात्री यात्रा के दौरान उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।
यह भी पढ़ें:-Ajitmal rape case: पुलिस ने दुष्कर्म आरोपितों से पूछताछ के बाद छोड़ा