Station yard remodeling work: रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Station yard remodeling work: 18 जून को सायन यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेगी

वडोदरा, 17 जूनः Station yard remodeling work: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के सायन स्टेशन के LC क्रमांक 471 (km-279/27-29) पर 18 जून (रविवार) यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 09158 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09082 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल यह ट्रेन सूरत-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल यह ट्रेन वड़ोदरा-सूरत के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस यह ट्रेन सूरत-भरूच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

मार्ग मेंरेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस राजकोट से अपने निर्धारित समय की जगह 2 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीनगर केपिटल से अपने निर्धारित समय की जगह 1 घंटा देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन नं 19020 हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 16209 अजमेर – मैसूर एक्सप्रेस 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Uproar in Junagadh: दरगाह हटाने की नोटिस पर जूनागढ़ में मचा बवाल, पढ़ें पूरा मामला…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें