Special train short term: 12 अक्टूबर की अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी
Special train short term: यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें
अहमदाबाद, 09 अक्टूबरः Special train short term: उत्तर रेलवे के लक्सर-देहरादून सेक्शन के रायवाला-कांसरो स्टेशनों के बीच रोड अंडरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जा रहा हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… Gujarat: आखिर पुलिस की मुहिम रंग लाई, बच्चे को त्याग कर फरार पिता का पता चला
तद्नुसार दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन हरिद्वार स्टेशन से ऑर्जिनेट (प्रारंभ) होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।