Shyam Singh: श्याम सिंह ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया
Shyam Singh: श्याम सिंह इससे पहले दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक थे
मुंबई, 01 सितंबरः Shyam Singh: श्याम सिंह ने आज पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया हैं। इससे पहले, आप दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक थे।
श्याम सिंह 1990 बैच के भारतीय रेल इंजीनियर्स सेवा (IRSE) के वरिष्ठ अधिकारी हैं और आपने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की है।
सिंह को मुख्य महाप्रबंधक/मुंबई/डीएफसीसीआईएल और मुख्य इंजीनियर के तौर पर दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने, नई लाइन, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण आदि की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के परियोजना प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन और निष्पादन का व्यापक अनुभव है तथा आपने पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) के तौर पर भी कार्य किया है।
आप पहले पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Special Train Trips Extended: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें