Safety Award to 7 Employees by WR GM: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा 7 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

अहमदाबाद, 25, जून: Safety Award to 7 Employees by WR GM: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे के सात कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को अप्रैल तथा मई, 2024 के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और परिणामस्वरूप ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:- Girls primary education in Gujarat: गुजरात में प्राथमिक शिक्षा में छात्राओं की स्कूल ड्रॉपआउट दर 1.31 फीसदी
इन 07 कर्मचारियों में से 02 मुंबई सेंट्रल मंडल से, 02 वडोदरा मंडल से जबकि अहमदाबाद, रतलाम और भावनगर मंडलों से प्रत्येक मंडल से एक कर्मचारी शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिश्र ने सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, कोचों में पाए जाने वाले धुएं को बुझाना, ब्रेक बाइंडिंग, लटकती वस्तुओं का पता लगाना आदि जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई।
पश्चिम रेलवे को इन सभी पुरस्कृत कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने में मदद की।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें