Sabarmati-Jodhpur Vande Bharat: साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन
Sabarmati-Jodhpur Vande Bharat: ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी
अहमदाबाद, 05 जुलाईः Sabarmati-Jodhpur Vande Bharat: रेलवे प्रशासन द्वारा साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन- मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन 09 जुलाई से किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है….
गाडी संख्या 12462/12461 साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर)
गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 09 जुलाई से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शुक्र, शनि एवं रवि को साबरमती से 16.45 बजे रवाना होकर 22.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस 09 जुलाई से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शुक्र, शनि एवं रवि को जोधपुर से 05.55 बजे रवाना होकर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह गाड़ी महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
क्या आपने यह पढ़ा… Ahmedabad-Gorakhpur One Way Special Train: अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें