RPF Rajkot Division: सितंबर माह में यात्रियों का ₹2.19 लाख से अधिक का सामान सुरक्षित लौटाया
🛡️ RPF Rajkot Division; “सेवा ही संकल्प” अभियान के तहत कानून-व्यवस्था, जनजागरण और यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ की सराहनीय भूमिका
- सितम्बर माह के दौरान आरपीएफ, राजकोट मंडल ने यात्रियों के लगभग ₹2,19,982/- मूल्य के सामान को सही-सलामत लौटाया
राजकोट, 08 अक्टूबर: RPF Rajkot Division: पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी प्रतिबद्धता और दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। माह सितम्बर (01.09.2025 से 30.09.2025) के दौरान “सेवा ही संकल्प” अभियान के अंतर्गत, आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अजय सदानी के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ राजकोट मंडल ने अनेक जनहितकारी और उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
इन अभियानों के तहत किए गए प्रमुख कार्य निम्नानुसार हैं —
ऑपरेशन अमानत :
आरपीएफ ने यात्रियों की ईमानदारीपूर्वक सहायता करते हुए ट्रेनों और स्टेशनों पर भूलवश छोड़े गए 23 यात्रियों के लगभग ₹2,19,982/- मूल्य के सामान को सही-सलामत लौटाया।
ऑपरेशन सतर्क :
अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते :
घर से भागे 14 वर्षीय बालक को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा गया, जिससे आरपीएफ की मानवीय संवेदनशीलता झलकती है।
ऑपरेशन रेल सुरक्षा :
रेल संपत्ति की चोरी के 03 मामलों में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन समय पालन :
ट्रेन संचालन में बाधा डालने वाले 18 आरोपियों के खिलाफ 25 प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन जनजागरण :
यात्रियों को सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए प्रेरित करने हेतु आरपीएफ द्वारा बैनर, पीए सिस्टम से घोषणाएं, तथा ग्रामीण सरपंचों/प्रधानों के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इन अभियानों में रेल लाइन पार न करने, पत्थरबाजी, नशामुक्ति, महिला सुरक्षा एवं मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता पर बल दिया गया।
आरपीएफ, राजकोट मंडल (RPF Rajkot Division) के इन सतत प्रयासों ने न केवल रेलवे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है, बल्कि यात्रियों में रेलवे के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी सशक्त बनाया है।
