RJT new divisional railway manager

RJT new divisional railway manager: राजकोट मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यभार संभाला

RJT new divisional railway manager: गिरिराज कुमार मीना ने राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाला

राजकोट, 28 जुलाई: RJT new divisional railway manager: गिरिराज कुमार मीना ने राजकोट मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। मंडल रेल प्रबंधक – राजकोट पर पदभार ग्रहण करने के पूर्व वे उत्तर पश्चिम रेलवे में FA & CAO (General) अर्थात वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) के पद पर कार्यरत थे।

भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री गिरिराज कुमार मीना ने युनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर से मानव विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) किया है। उन्होंने पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

गिरिराज कुमार मीना को वर्ष 2016 में पश्चिम रेलवे में उप मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (ट्राफिक) के तौर पर कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु रेल मंत्रालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मीना विभिन्न अध्ययनों तथा किताबें पढ़ने में गहरी रूचि रखते हैं।

BJ ADVT