RJT Employees Samvad: प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा हापा स्टेशन पर कर्मचारी संवाद कार्यक्रम आयोजित
RJT Employees Samvad: कर्मचारियों की सेवा संबंधी विषयों जैसे प्रमोशन, ट्रांसफर, वरिष्ठता एवं आवास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की तथा आवश्यक मामलों का स्थल पर ही त्वरित निपटारा किया।
राजकोट,06 सितम्बर: RJT Employees Samvad: रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मंजुला सक्सेना ने हापा स्टेशन पर आज कर्मचारियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों की सेवा संबंधी विषयों जैसे प्रमोशन, ट्रांसफर, वरिष्ठता एवं आवास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की तथा आवश्यक मामलों का स्थल पर ही त्वरित निपटारा किया।

श्रीमती सक्सेना ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कर्मचारी हित निधि (Staff Benefit Fund) में उपलब्ध योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ। उन्होंने विशेष रूप से शिष्यवृत्ति योजना, गंभीर बीमारी के मामलों में सहायता, तथा अस्वस्थता के कारण बिना वेतन अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मचारियों हेतु मेंटेनेंस भत्ता जैसी योजनाओं पर बल दिया।
यह भी पढ़ें:-Biometric Attendance: राजकोट मंडल ने लागू की आधुनिक बायोमेट्रिक प्रणाली
इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को यह भी अवगत कराया कि कल्याण निधि से कर्मचारियों की बेटियों को मोटर ड्राइविंग सीखने हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कर्मचारियों को सलाह दी कि वे इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन के लिए अपने-अपने वेलफेयर इंस्पेक्टर से नियमित संपर्क बनाए रखें।
इस संवाद कार्यक्रम में कुल 135 कर्मचारी सम्मिलित हुए, जिनमें विशेष रूप से ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम का सफल आयोजन राजकोट मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अमृत सोलंकी के मार्गदर्शन में, कल्याण निरीक्षक की टीम द्वारा किया गया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें