Rajkot Station Mahotsav

RJT Canceled Train: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 3 ट्रेनें प्रभावित

RJT Canceled Train: सांतरागाछी स्टेशन पर नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 3 ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

राजकोट, 06 मार्च: RJT Canceled Train: दक्षिण पूर्व रेलवे में खड़गपुर मंडल के सांतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 3 ट्रेनें प्रभावित रेहेंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

निरस्त ट्रेनें

  • 9 मई 2025 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • 11 मई 2025 को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस कवि गुरु एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

रिशेड्यूल ट्रेन

  • 16 मई 2025 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे रिशेड्यूल रहेगी।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें