RJT 79th Independence Day Celebration: राजकोट रेलवे मंडल पर मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस
RJT 79th Independence Day Celebration: प्रतियोगिताओ के 16 विजेताओं को भी प्रमाणपत्र और अवार्ड से सम्मानित किया गया।
राजकोट,16 अगस्त: RJT 79th Independence Day Celebration: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस प्रांगण में आयोजित समारोह में राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, झण्डे को सलामी दी तथा सामारोहिक परेड का निरीक्षण किया।

मीना ने रेलकर्मियों को संबोधित कर उन्हें एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता का सन्देश सुनाया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों द्वारा गाये गए गीतों और समूह नृत्य ने पूरे माहौल को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

राजकोट मंडल पर ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के अंतर्गत दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक एक विशेष ‘स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया गया था जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कुल 13 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक मीना द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत एवम हर घर तिरंगा के विषय के उपर आयोजित चित्र/निबंध लेखन/ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ के 16 विजेताओं को भी प्रमाणपत्र और अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में (RJT 79th Independence Day Celebration) अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट की उपाध्यक्षा एवम संगठन के अन्य पदाधिकारी व उनकी टीम, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी , ट्रेड यूनियन और संगठनों के पदाधिकारी , पेंशनर्स तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें