बिना आरक्षण (Reservation) के ही कर सकेंगे यात्रा, जानें किस रूट पर चलेंगी रेलगाड़ियाँ

(Reservation)

बिना आरक्षण (Reservation) के ही कर सकेंगे यात्रा, जानें किस रूट पर चलेंगी रेलगाड़ियाँ

मुंबई, 03 अप्रैलः इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी सेवा में वृद्धि करती ही जा रही है। इसकी के मद्देनजर देश के कई हिस्सों के लिए विशेष रेलगाड़ियाँ शुरू की जा रही है। जिससे यात्रियों को यात्रा में अधिक से अधिक सुविधा मिल सकें।  

ADVT Dental Titanium

भारतीय रेलवे अनारक्षित रेल सेवाओं के लिए तैयार हुई है। इस दृष्टि से राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 5 अप्रैल 2021 से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं शुरू हो रही हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 71 अनारक्षित रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें से 17 दिल्ली-एनसीआर रूट पर दौड़ेंगी। इन सभी रेलगाड़ियों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का निर्णय किया गया है। 5 अप्रैल से पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला तथा शामली इत्यादि रूटों पर ये रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

रेलगाड़ियों की लिस्ट देंखने के लिए यहाँ क्लिक करेें

https://docs.google.com/document/d/1McD7aJyPjXiCNAo5W1H6jLDXEhDu_9IX8D4t9vOI-kY/edit

यह भी पढ़ें.. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इस कक्षा तक के छात्रों को परीक्षा बिना ही किया पास, पढ़ें पूरी खबर